scorecardresearch
 
Advertisement

Mumbai: आसमान से बरसी मूसलाधार आफत, 31 से ज्यादा की ले ली जान

Mumbai: आसमान से बरसी मूसलाधार आफत, 31 से ज्यादा की ले ली जान

मूसलाधार मार से मुंबई के लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. आसमान से बरसने वाली इस मूसलाधार आफत ने 31 से ज्यादा लोगों की जान ले ली. तीन घंटे की बरसात ने मुंबई की सूरत बिगाड़ दी. कहीं पानी में कार तैरने लगीं, कहीं बाइकें बहने लगीं. कहीं घर में पानी घुस आया, कहीं सड़कें तालाब हो गईं, कहीं बस अड्डे टापू हो गए, पटरियां पानी में डूब गईं. तस्वीरें देखकर आपको लगेगा ही नहीं कि ये वर्ल्ड क्लास शहर मुंबई है. खास बात ये कि मुंबई में कल सुबह तक बेहिसाब बारिश का रेड अलर्ट है. आखिर बार-बार मॉनसून में मुंबई क्यों डूबती है. कुछ घंटों की बारिश मुंबई पर क्यों भारी पड़ जाती है? देखिए ये रिपोर्ट.

Heavy rains lashed Mumbai and its suburbs for several hours late yesterday night and early this morning, leading to flooded roads and the suspension of local trains. At least 31 people have died in incidents triggered by heavy rains in Mumbai's Chembur and Vikhroli areas, as per BMC. Watch this report.

Advertisement
Advertisement