scorecardresearch
 
Advertisement

अब China को मिलेगा करारा जवाब, देखें क्या है भारतीय नौसेना की तैयारी

अब China को मिलेगा करारा जवाब, देखें क्या है भारतीय नौसेना की तैयारी

चीन भले ही LAC पर शांति की बात करे, लेकिन उसकी हरकतें हमेशा हिंदुस्तान के खिलाफ रहीं हैं. लेकिन अब चीन पर लगाम लगाने के लिए भारत ने नई शुरुआत की है. लद्दाख तो लद्दाख, समंदर में भी चीन को रोकने की पुख्ता तैयारी हो रही है. भारत ने साउथ चाइना सी में चीन के दबदबे को कम करने की शुरुआत कर दी है. पूर्वी एशियाई देशों के साथ अपने सुरक्षा संबंधों को बढ़ाने के लिए भारत दक्षिण चीन सागर में इसी महीने एक नौसैनिक बेड़ा भेज रहा है. भारतीय नौसेना के एक बयान में बताया गया है कि एक गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर और एक फ्रिगेट मिसाइल सहित चार जहाजों को दो महीने के लिए दक्षिण पूर्व एशिया, दक्षिण चीन सागर और पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में तैनात किया जाएगा. देखिए ये रिपोर्ट.

In a move to expand security ties with friendly countries, India is sending a naval task force to the South China Sea this month. As per the reports, four ships including a guided missile destroyer and a missile frigate will be deployed to southeast Asia, the South China Sea. Watch this report to know more.

Advertisement
Advertisement