अश्लील फिल्म बनाने और उनको एप्स और ओ-टी-टी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के मामले में राज कुंद्रा पर शिकंजा कस चुका है. कोर्ट ने कुंद्रा को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि उसके पास कुंद्रा के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं. आपको बताते हैं कि इस डर्टी पिक्चर के राज इकलौते किरदार नहीं है. इस मामले में अब तक कुल 11 लोगों की गिरफ्तारी इस मामले में हो चुकी है और कई लोग रडार पर बताए जा रहे हैं. अब तक जिन पर शिकंजा कसा है उनके बारे में में इस वीडियो में जानिए.
Shilpa Shetty's husband Raj Kundra was arrested in the case of Pornography. The court has sent Kundra on police remand for 3 days. Police say they have enough evidence against Kundra. So far a total of 11 people have been arrested in this case and many people are still on the Radar. Watch video.