scorecardresearch
 
Advertisement

टाइम मशीन: जेल में कटेगी Raj Kundra की रात, जमानत पर कल होगा फैसला

टाइम मशीन: जेल में कटेगी Raj Kundra की रात, जमानत पर कल होगा फैसला

क्या से क्या हो गया, समय का पहिया घूमा और शानोशौकत से जिंदगी गुजारने वाले शख्स को जेल की सलाखों के पीछे जाना पड़ा. मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति, कल तक जिसके कदम चूमा करती थी शोहरत, लेकिन आज वो शख्स बदनाम हो चुका है और कल क्या होगा कोई नहीं जानता. पोर्न केस का साया राज कुंद्रा की जिंदगी बदल चुका है. कल तक राज कुंद्रा शोहरत के मालिक थे, लेकिन अब वो सलाखों के पीछे हैं. राज कुंद्रा को अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. राज कुंद्रा की करतूतों का असर अब शिल्पा शेट्टी के करियर पर भी दिखने लगा है. बता दें कि राज की जमानत पर कल सुनवाई होने वाली है. कल जमानत मिलेगी या नहीं कहा नहीं जा सकता, लेकिन आज की रात तो जेल में ही गुजरने जा रही है. देखें टाइम मशीन.

A local court in Mumbai on Tuesday sent Raj Kundra, actor Shilpa Shetty's husband, and his IT head Ryan Thorpe to judicial custody for 14 days in the pornography racket case. Raj Kundra was arrested by the Mumbai Police on July 19 along with 10 others on charges related to the alleged production of pornographic films. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement