scorecardresearch
 
Advertisement

वजन कम करने के लिए शुरू की थी कसरत, देखें कैसा रहा Neeraj Chopra का जेवलिन का सफर

वजन कम करने के लिए शुरू की थी कसरत, देखें कैसा रहा Neeraj Chopra का जेवलिन का सफर

हिंदुस्तान के लिए गौरव का वो क्षण आ ही गया जिसका इंतजार पूरा देश एक सदी से कर रहा था. भारत ने एथलेटिक्स में 100 साल बाद गोल्ड मेडल जीत लिया. नीरज चोपड़ा ने ये करिश्मा कर दिखाया. पूरे देश में नीरज के इस एतिहासिक प्रदर्शन पर जश्न का माहौल बना हुआ है. वजन कम करने के लिए नीरज चोपड़ा कसरत करने लगे और खेलों के प्रति उनकी दिलचस्पी बढ़ती गई. उनका एक दोस्त जेवलिन थ्रो की प्रैक्टिस करता था. खेल-खेल में नीरज चोपड़ा ने भाला फेंकना शुरू किया और उनकी तारीफ होने लगी.

That moment of pride has come for India, which the whole country was waiting for. India won the gold medal in athletics after 100 years. The country is celebrating this historic performance of Neeraj. Neeraj Chopra started exercising to lose weight and his interest in sports grew. Know how was Neeraj's javelin journey.

Advertisement
Advertisement