चंद घंटे की बारिश ने साइबर सिटी गुरुग्राम को बेहाल कर दिया है. शहर की सड़कें दरिया बन गई हैं. गुरुग्राम की कई सड़कों पर झील जैसे हाल हो गए हैं. जलभराव की वजह से दर्जनों कार और बाइक डूब गई हैं जिसे जेसीबी मशीन की मदद से निकाला गया. गोल्फर ज्योति रंधावा ने अपने घर से सोहना रोड तक की नाव की सवारी की. जिस रोड से रधावा को निकलना पड़ा वहां दूर तक पानी भरा था. गुरुग्राम में बारिश के बाद कई दिक्कतें सामने आ रही हैं. इफको चौक के पास रोड धंस गई है. कई इलाकों में ट्रैफिक जाम हो रहा है. देखें वीडियो.
Several regions of Delhi-NCR inundated due to heavy rain due to which several areas waterlogged. Several underpasses are submerged into water. Many roads are closed and several vehicles stuck. Traffic snarls in many places of the cities. A portion of road caves in near IFFCO chowk. Roads turn into rivers. Watch the video to know more.