scorecardresearch
 
Advertisement

Corona पॉजिटिव सैंटा क्लॉज ने बांटी मौत! संक्रमित होकर 18 की गई जान

Corona पॉजिटिव सैंटा क्लॉज ने बांटी मौत! संक्रमित होकर 18 की गई जान

कई देशों में वैक्सीन आ चुकी है, कई देशों में आने वाली है, बावजूद इसके न तो कोरोना का खौफ कम हो रहा है, न ही इस वायरस का कहर. कोरोना से दहशत और जंग की कई कहानियां हर रोज आ रही हैं. इनमें से कुछ कहानी लापरवाही की है. ऐसी ही एक कहानी सामने आई बेल्जियम से. क्रिसमस पर सैंटा क्लाज खुशियां लेकर आते हैं, तोहफे बांटते हैं. लेकिन बेल्जियम में एक सेंटा क्लॉज ऐसा भी था, जिसने खुशियां नहीं मौत बांटी. इस सेंटा क्लॉज की वजह से एक केयर होम में रहने वाले 18 लोगों की मौत हो गई और 157 लोग कोरोना संक्रमित हो गए. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Some 18 care home residents have now died of Covid after a visit from a superspreader Santa Claus who was infected with the virus. It is reported some 157 residents and 36 staff have been infected in the local outbreak.Care home staff hoped Santa would boost morale among residents and he reportedly did not feel unwell before the visit. Watch the video.

Advertisement
Advertisement