यूपी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. यूपी पुलिस ने PFI के दो आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है. देश को दहलाने की साजिश करने वाले इन दो अभियुक्तों को यूपी पुलिस ने लखनऊ के गुड़म्बा पिकनिक स्पॉट से गिरफ्तार कर लिया है. इन दोनों के नाम अनसद और फिरोज बताए जा रहे हैं. इन लोगों का देश के विभिन्न हिस्सों में आतंकी हमले की साजिश करने का प्लान था. ये दोनों लोग बसंत पंचमी के दिन ही धमाका करने की फिराक में थे. इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है. यूपी पुलिस के अनुसार इन लोगों के निशाने पर हिन्दू संगठनों के कई बड़े नेता थे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Two members of the Popular Front of India (PFI) who were planning a series of terrorist attacks at various places in the country were arrested by the Uttar Pradesh Police''s Special Task Force in Lucknow on Tuesday with a huge quantity of explosives. Watch the video for more information.