scorecardresearch
 
Advertisement

China से आएंगे 2 नए वायरस, British भविष्यवक्ता की भविष्यवाणी से हड़कंप

China से आएंगे 2 नए वायरस, British भविष्यवक्ता की भविष्यवाणी से हड़कंप

अब तक 19 लाख लोगों की जान लेने वाला कोरोना वायरस सबसे पहले चीन के वुहान शहर में पाया गया था. अब चीन विश्व स्वास्थ्य संगठन टीम के सदस्यों को वुहान जाने की अनुमति देने में आनाकानी कर रहा है. ऐसे में ड्रैगन पर संदेह और बढ़ जाता है. इस दौरान ब्रिटिश भविष्यवक्ता क्रेग हैमिल्टन-पार्कर ने भविष्यवाणी की है कि साल 2021 में चीन से दो और वायरस निकल कर सामने आएंगे. इसके संक्रमण से पूरी दुनिया में फिर से अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो जाएगा. देखें रिपोर्ट.

Corona took the lives of 1.9 Million people in the world. The World Health Organization wants to visit China, but the Chinese government is reluctant to allow its members. Which increases suspicion against China. Now, British predictor Craig Hamilton-Parker predicted that two more viruses would emerge from China in 2021. Watch report

Advertisement
Advertisement