scorecardresearch
 
Advertisement

दूसरे फेज में कैसे लगेगी Corona Vaccine और Farmers Movement के 90 दिन, देखें खोज खबर

दूसरे फेज में कैसे लगेगी Corona Vaccine और Farmers Movement के 90 दिन, देखें खोज खबर

आपको दिखाएंगे वो पांच खबरें, जिस पर आज हमारी खास नजर रहेगी. हम आपको हर एक खबर से जुड़ा हर वो सच बताएंगे, जो जानना आपके लिए बेहद जरुरी है. सबसे पहले बात होगी वैक्सीन की, जिसके दूसरे चरण का प्लान आ चुका है. इसके अलावा बात होगी राहुल गांधी की, जिनके साउथ में दिए बयान पर नॉर्थ तक सियासत सुलग गई है. साथ ही आपको लिए चलेंगे बंगाल...जहां हुगली में पीएम मोदी के बाद ममता ने हुंकार भरी है. इसके अलावा बात करेंगे किसान आंदोलन की, जिसे 90 दिन से ज्यादा हो चुके हैं. इसके अलावा अहमदाबाद के भारत और इंग्लैंड के बीच मैच के बीच एक सियासी मैच भी शुरु हो गया है. हम आपको बताएंगे कि मोटेरा स्टेडियम के नाम बदलने पर कैसे सियासी बवाल मच गया है.

Advertisement
Advertisement