scorecardresearch
 
Advertisement

पहले फेज में 30 करोड़ लोगों को Corona Vaccine! देखें क्या है तैयारी

पहले फेज में 30 करोड़ लोगों को Corona Vaccine! देखें क्या है तैयारी

कोविशील्ड और कोवैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद देश में टीकाकरण की शुरुआत जल्द होने की उम्मीद है. पहले फेज में 30 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें एक करोड़ हेल्थ वर्कर्स और दो करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स की संख्या है. स्वास्थ्य मंत्री ने इन तीन करोड़ कोरोना वॉरियर्स को फ्री वैक्सीन देने की घोषणा की है. इसके अलावा बुजुर्गों और दूसरे बीमार लोगों का वैक्सीनेशन भी इसी फेज में किया जाएगा. इनकी कुल संख्या लगभग 27 करोड़ है. देखें रिपोर्ट.

After the approval of Covishield and Covaxin, vaccination in the country expected to begin soon. About 30 crore people to get vaccines in the first phase of vaccination. It included one crore health workers and two crore front line workers. Health Minister Dr. Harsh Vardhan also announced to give free vaccine to these Corona Warriors. Apart from this, vaccination of the elderly and other sick people will also take place in this phase. Their total number is about 27 crores. Watch the video.

Advertisement
Advertisement