गुजरात के जूनागढ़ में एक साथ 33 बच्चों के एचआईवी संक्रमित होने से हड़कंप मच गया है. ये सभी बच्चे थैलीसीमिया से पीड़ित हैं और इन्हें नियमित खून चढ़वाना पड़ता है. पीड़ित बच्चों के माता-पिता का आरोप है कि सरकारी अस्पताल की लापरवाही से संक्रमण हुआ है, जबकि अस्पताल प्रशासन पूरे मामले से पल्ला झाड़ने में जुटा है.