कोरोना 3.0 को समझने की कोशिशें जारी हैं लेकिन इतना साफ हो गया है कि कोविड 19 में बहुत ज्यादा जेनेटिक बदलाव से यह सामने आया है. यह भी पता चल चुका है कि यह कोरोना वायरस के दूसरे स्ट्रेन से ज्यादा संक्रामक है.कोरोना का ये तीसरा स्ट्रेन दक्षिण अफ्रीका से ब्रिटेन पहुंचा है. हाल के दिनों में दक्षिण अफ्रीका में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं. दक्षिण अफ्रीका से स्वास्थ्य विभाग ने पिछले हफ्ते ही बताया था कि कोरोना वयारस में नया जेनेटिक म्यूटेशन हुआ है, जिसकी वजह से संक्रमण बढ़ा है. तीसरे स्ट्रेन के बारे में और ज्यादा जानकारी जुटाने का काम जारी है. जल्द ही कोरोना 3.0 का पूरा सच दुनिया के सामने होगा.
Britain has detected a new variant of the coronavirus in contacts of cases who have travelled from South Africa. South Africa's health department said last week that a new genetic mutation of the virus had been found and might be responsible for a recent surge in infections there. In this video, watch why 3rd Covid strain is most dangerous.