दिल्ली में कोरोना का ब्रेक फेल है. मौत की रफ्तार तेज़ है और मरीजों के आंकड़े बढ़ रहे हैं. पिछले तीन दिनों से कोरोना दिल्ली पर क़हर बनकर टूटा है. रोज़ 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है और पिछले 6 दिन में 678 लोगों की मौत हो चुकी है. यानी रोज़ सौ से ज्यादा लोगों की मौत. देश में कुल कोरोना मौतों का 20 फीसदी आंकड़ा अकेले राजधानी में दर्ज हो रहा है. देश में बढ़ते कोरोना मामलों को देख केंद्र सरकार और राज्य सरकारें एक्शन में हैं. इस वीडियो में देखें देश में कोरोना के क्या हैं ताजा हालात.