scorecardresearch
 
Advertisement

महापंचायत में 5 प्रस्ताव पास, सियासी बवाल जारी, और तेज हुआ किसान आंदोलन?

महापंचायत में 5 प्रस्ताव पास, सियासी बवाल जारी, और तेज हुआ किसान आंदोलन?

70 दिन हो चुके हैं किसान आंदोलन के. 26 जनवरी की हिंसा के बाद लगा था कि आंदोलन खत्म हो चुका है. लेकिन राकेश टिकैत के आंसूओं के बाद जिंदा हुआ आंदोलन अब बड़ा होता दिखाई दे रहा है. हरियाणा के जिंद में आज किसान महापंचायत हुई तो वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत देश के तमाम राज्यों में ऐसी पंचायतें करने का ऐलान किया जा चुका है. जाहिर है किसानों की इस एकजुटता ने सरकार की टेंशन बढ़ा दी है. वहीं कल जींद में हुई महापंचायत में 5 प्रस्ताव पास किए गए हैं. इस वीडियो में देखें जींद में पास हुए कौन से पांच प्रस्ताव और क्या है किसानों का आगे का प्लान.

Bharatiya Kisan Union leader Rakesh Tikait on Wednesday made headlines after addressing a Kisan 'Mahapanchayat' in the heart of Haryana.5 proposals have been passed in the Mahapanchayat. It looks like the farmers protest is intensifying day by day. Watch this report.

Advertisement
Advertisement