50 साल पहले हुई थी वो जंग, जिसने हिंदुस्तान को दिया कभी न भरने वाला जख्म. पचास साल हो गए चीन के साथ हिंदुस्तान को जंग लड़े हुए इन पचास सालों में बहुत कुछ बदल गया. लेकिन आजतक देश नहीं भूला उस युद्ध को.