दिल्ली की केजरीवाल सरकार देर से एक्शन में आई दिख रही है. छतरपुर के राधा स्वामी सत्संग केंद्र में नए कोविड सेंटर की शुरुआत की जा रही है. केजरीवाल मुआयना करने पहुंचे. सीएम केजरीवाल के साथ डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन भी पहुंचे. सीएम ने कोविड सेंटर में तैयारियों का जायजा लिया. छतरपुर के राधा स्वामी सत्संग केंद्र में 500 बेड का कोविड सेंटर बनाया गया है. हालांकि यहां भर्ती होने वाले मरीजों के लिए कुछ शर्तें भी हैं. जैसे यहां मरीज सीधे आकर भर्ती नहीं हो सकेंगे. उन्हें डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस ऑफिसर (DSO) की तरफ से रेफर किया जाएगा, तभी इन सेंटर पर मरीजों को भर्ती किया जाएगा. देखिए ये रिपोर्ट.
The 500-oxygen bed Covid care centre in Delhi open on Monday to combat the spiralling cases the coronavirus disease (Covid-19) in the national capital. The Sardar Patel CCC and Hospital at Radha Soami Beas campus in Delhi's Chhattarpur has been restarted after the Union home ministry issued the order to re-operationalise the facility that was first created last year. Watch the report.