एक तरफ दुनिया के कई देशों में कोरोना के नये स्ट्रेन का टेंशन है तो वहीं भारत में ही कोरोना की दूसरी लहर ने डरा रखा है. हालांकि राहत की बात ये है कि 17 राज्यों में बीते 24 घंटों में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है लेकिन जिस रफ्तार से 6 राज्यों में संक्रमण बढ़ रहा है उससे टेंशन की रफ्तार भी डबल हो रही है. देखें
Maharashtra, Kerala, Punjab, Karnataka, Tamil Nadu and Gujarat have shown a surge in new Covid-19 cases. These six states are currently contributing to 87.25 per cent of the fresh infections in the country, the Union health ministry said on Monday.