अहमदाबाद स्थित Zydus Cadila द्वारा विकसित किए जा रहे COVID-19 वैक्सीन के तीसरे चरण के परीक्षण समाप्त हो गए हैं और वैक्सीन सितंबर-अक्टूबर तक बाजार में उपलब्ध हो जाएगी. राज्यसभा में बोलते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि कैडिला का ZyCoV-D भारत की पहली डीएनए वैक्सीन होगी और 7 करोड़ खुराक उपलब्ध होने की उम्मीद है. स्टडी में पाया गया कि जायडस कैडिला की ZyCoV-D कोरोना वैक्सीन 12 से 18 साल के बच्चों के लिए सुरक्षित है. इसे फार्माजेट सुई रहित तकनीक (PharmaJet needle free applicator) की मदद से लगाया जाएगा. देखें वीडियो.
Zydus Cadila has applied for Emergency Use Authorisation (EUA) for its Covid-19 vaccine, Union Health Minister Mansukh Mandaviya told Rajya Sabha on Tuesday. He also said that Hyderabad-based Biological E will enter the market with 7.5 crore doses (each month) of its Covid-19 vaccine by September-October. Watch the video for more information.