scorecardresearch
 
Advertisement

Independence Day: झंडा फहराया, पतंगबाजी की... देखें लोगों ने किस तरह मनाया आजादी का जश्न

Independence Day: झंडा फहराया, पतंगबाजी की... देखें लोगों ने किस तरह मनाया आजादी का जश्न

देश में आज हर जगह, हर स्कूल, कॉलेज, हर ऑफिस, बिल्डिंग, हर गली, मोहल्ले, नुक्कड़ पर आजादी की 75वीं सालगिरह मनाई गयी. सबसे बड़ा जश्न तो दिल्ली में हुआ जहां लाल किले पर झंडा फहराया गया. इसके अलावा राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी ध्वजारोहण किया. कई जगहों पर राष्ट्रिय झंडे के रंग की पतंगों को उड़ा कर जश्न मनाया गया तो कहीं रंगारंग कार्यक्रम के द्वारा खुशी जाहिर की गयी. रविवार होने के बावजूद लोगों ने बढ़ बढ़कर इस जश्न में हिस्सा लिया. देखें देश में कैसे लोगों ने ये जश्न मनाया.

Today, the 75th Independence Day was celebrated in every school, college, office, building, street, locality, and corner of the country. The biggest celebration took place in Delhi where the flag was hoisted at the Red Fort. Apart from this, the CMs also hoisted the flag. Tricolor kites were flown, dancing and singing programs took place, people celebrated this day in different ways.

Advertisement
Advertisement