scorecardresearch
 
Advertisement

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, DA समेत कई भत्तों में होगा इजाफा, देखें डिटेल्स

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, DA समेत कई भत्तों में होगा इजाफा, देखें डिटेल्स

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए राहत और खुशियों से भरी एक गुड न्यूज सामने आई है. दरअसल केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. एक तरफ उनके महंगाई भत्ते की चर्चा जोरों पर है. वहीं, दूसरी तरफ जुलाई में एक बार फिर DA में इजाफा होने वाला है. जुलाई 2021 में महंगाई भत्ता 3 फीसदी और बढ़ने का रास्ता साफ हो गया है. हालांकि, इसका ऐलान सरकार की तरफ से ही किया जाएगा. जनवरी 2021 से मई 2021 के बीच AICPI (All India Consumer price Index) के आंकड़े आ चुके हैं. आकड़ों से अनुमान लगाया गया है कि जुलाई में 3 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ सकता है. नेशनल काउंसिल ऑफ JCM के लेटर के मुताबिक, सितंबर में DA की पिछली तीन किस्तों को भुगतान होना है. इसके साथ ही जुलाई में बढ़ने वाले DA का भुगतान भी सितंबर में किया जा सकता है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

The central government is likely to increase the Dearness Allowance and Dearness Relief for central government employees and pensioners. According to a few reports, the employees are supposed to get a 3 percent DA hike in July and an official announcement is expected. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement