पटना में अपराधी एकबार फिर बेलगाम हो गए हैं. बदमाशों ने पुलिस को सीधी चुनौती देते हुए एडीजी अशोक गुप्ता के कारोबारी भाई साकेत गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी. कारोबारी साकेत कुम्हार पार्क में मॉर्निंग वॉक के लिए आए थे. चश्मदीद के अनुसार साकेत गुप्ता के साथ तीन और लोग भी थे.