करोड़ों बेटियां बेटों के नाम पर कुर्बान हो गईं. बेटियों को या तो कोख में ही मार डाला गया या फिर कोख से निकलने के बाद. अब आमिर खान के सत्यमेव जयते से एक उम्मीद बंधी है. जयपुर में डॉक्टरों ने मिलकर शपथ ली कि वो अपना कर्तव्य अच्छे से निभाएंगे.