बहुत सी मांओं की शिकायत होती है कि बच्चा ठीक से पढ़ता नहीं है या थोड़ी देर पढ़ता है और फिर इधर उधर खेलने चला जाता है. यह एक समस्या भी है और ग्रहदोष का कारण भी. कौन सा है वह ग्रहदोष और क्या हैं उपाय बता रहे हैं एस्ट्रो अंकल.