कई बार हम देखतें हैं कि बच्चे अंधेरे में जाने से डरते हैं और आगे चलकर उनका यह डर और अधिक बढ़ जाता है. ऐस्ट्रो अंकल में इसी मुद्दे पर बात होगी और बच्चों के मन से यह डर कैसे दूर करें इसका भी समाधन बताया जाएगा.