भट्टा परसौल के किसान नेता मनवीर सिंह तेवतिया को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. ये गिरफ्तारी यूपी पुलिस ने की है. मानवीर सिंह तेवतिया पर भट्टा-परसौल में किसानों को भड़काने का आरोप है. भट्टा पारसौल में हंगामे के बाद से ही तेवतिया फरार था. परिवार ने आरोप लगाया है कि यूपी पुलिस तेवतिया का एनकाउंटर कर सकती है.