सब कुछ बदल डालूंगा, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह शायद इसी कवायद में हैं और रविवार को अपने मंत्रीमंडल में बड़े फेरबदल में ये साफ भी हो जाएगा. माना जा रहा है कि 28 अक्टूबर दोपहर 12 बजे तक देश के सामने टीम मनमोहन में कई चेहरे नए हो सकते हैं, कई पुराने चेहरे गायब हो सकते हैं, कई मंत्रियों की ताकत कम हो सकती है और कई मंत्रियों को प्रमोशन का इनाम मिल सकता है.