हिमाचल प्रदेश की पहाड़ी वादियों में एक इलाका खतरे के मुहाने पर खड़ा है. चंबा ज़िले एक पहाड़ लगातार नीचे की ओर धंस रहा है. इलाके के डरे-सहमे लोग, बेबस निगाहों से तबाही का ये मंज़र देखने के लिए मजबूर हैं.