मुंबई के वर्सोवा इलाके की आदर्श सोसायटी में आज पांच घंटे आफत के बीते.सोसायटी में एक कथित फिल्म प्रोड्यूसर राजेन्द्र शर्मा ने पिस्तोल की नोक पर पुलिस को खूब छकाया.बड़ी मुश्किल से काबू में आए राजेन्द्र शर्मा के इस ड्रामे की शुरुआत तब हुई जब वो अपने साथ रहने वाली महिला अनीता धनतकर को जान से मारने की धमकी दे रहा था.