'अग्निपथ' का 'कांचा चीना' यानी संजय दत्त के लिए भले ही सियासत किसी अग्निपथ से कम न हो, लेकिन फिर भी वे बार-बार इस अग्निपथ पर चले ही आते हैं. संजू बाबा अब अपने ही स्टाइल में कांग्रेस के लिए प्रचार में जुट गए हैं.