दाऊद इब्राहीम के छोटे भाई इकबाल कासकर पर हमले के बाद बौखलाई डी कंपनी ने बदला लेने की धमकी दी है. सूत्रों के मुताबिक हमले के पीछे छोटा राजन का हाथ है. आजतक से फोन पर बातचीत में दाऊद के करीबी छोटा शकील ने छोटा राजन को खुलेआम चुनौती दी है.