सीबीआई और सीवीसी को सरकारी शिकंजे से आजाद करने की सीएजी विनोद राय की मांग पर देश में बहस शुरू हो गई है. विपक्ष ने विनोद राय के साथ अपनी सहमति जताई परंतु सरकार ने सीएजी के खिलाफ हल्ला बोला है.