दिल्ली में लूट और झपटमारी की घटनाएं जिस तरह से धड़ल्ले से हो रही हैं, वाकई इस शहर में कई बार डर लगता है. शनिवार को फिर हथियार के बल पर लूट की दो घटनाओं को अंजाम दिया गया और एक लड़की पर सरेआम हमला करते हुए बदमाशों ने उसे गड्ढे में धकेल दिया.