दिल्ली वो शहर, जो देश की राजधानी है, जहां दो-दो सरकारें हैं. फिर भी कानून और समाज को अंगूठा दिखाने वाले लोग आराम से अपना गैरकानूनी धंधा चला रहे हैं. इस राजधानी में पर्दाफाश हुआ है एक ऐसे बूचड़खाने का, जहां बचपन कत्ल होता था.