मिस्त्र के प्रधानमंत्री अहमद नाजिफ ने राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक के आदेश के बाद इस्तीफा दे दिया है. कई दिनों से चल रहे राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक की सत्ता के खिलाफ चल रहे विरोध के चलते आखिरकार राष्ट्रपति को कैबिनट भंग करनी पड़ी है.