बिहार में JDU के पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला पर नीतीश की अधिकार रैली के लिए 7 करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप लगने के बाद सियासत शुरू हो गई है. RJD नेता लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार और उनके सुशासन के दावे पर सवाल खड़े किए हैं. लालू का कहना है कि जब उनकी पार्टी सत्ता में थी तो आरोप लगाया जाता था कि बिहार में जंगलराज है. लेकिन असली जंगलराज तो अब है. उधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कहना है कि पुलिस अपना काम कर रही है और दोषी पर कार्रवाई जरूर होगी.