ग्रेटर नोएडा के दादरी के गांव रामगढ़ में दो गुटों के बीच मारपीट में 19 लोग घायल हो गए. इनमें से एक की हालत गंभीर है. पुलिस का कहना है कि इन दोनों गुटों में पुरानी रंजिश है. एक गुट का कहना है कि समाजवादी पार्टी के लोगों ने उन पर सिर्फ इसलिए हमला किया क्योंकि उन लोगों ने बीएसपी को वोट दिया था. घायलों में इसी गुट के लोगों की संख्या ज़्यादा है जबकि दूसरे गुट के लोगों का कहना है कि उन पर हमला किया गया है. पुलिस ने मौके पर सुरक्षा बढ़ा दी है.