मुंबई में आईआईटी में स्टोरकीपर के रूप में काम करने वाले आर. राजन ने संस्थान की ही एक छात्रा के साथ बलात्कार करने की कोशिश की. पीएचडी कर रही एक लड़की शाम को राजन के कहने पर उनके घर कॉफी पीने चली गई. राजन ने कॉफी में नशे की दवा मिला दी और उनसे छेड़छाड़ करने लगा. लेकिन लड़की के दोस्तों ने उसे बचा लिया.