scorecardresearch
 
Advertisement

धौलपुर में अवैध खनन, लोगों में डर

धौलपुर में अवैध खनन, लोगों में डर

राजस्थान के धौलपुर जिले में अवैध खनन के चलते एक पूरे गांव के बाशिंदों की जान खतरे में पड़ गई है. रहरई गांव में रहनवाले लोगों का इल्जाम है कि प्रशासन से सांठगांठ करके खनन माफिया गांव के आसपास पत्थर निकालने के लिए विस्फोट करते हैं. इससे गांववालों के घर ढह जाने औऱ जान जोखिम में पड़ने का खतरा लगातार बना हुआ है.

Advertisement
Advertisement