कहते हैं बॉलीवुड में कुछ भी परमानेंट नही होता ना दोस्ती और ना ही कोल्डवॉर. फिल्म अंजाना अंजानी के बाद रणबीर और प्रियंका के आपसी रिश्तों को लेकर जितनी अफवाहें हुई उससे दोनों के रिश्तों में खटास पैदा हो गई थी लेकिन अब एक बर्फी कैसे घोल रही है रणबीर और प्रियंका के रिश्तों में मिठास.