अपने व्यंग्य से बड़े-बड़ों को हिला देने और अपने हास्य से रोते हुए को भी हंसा देने वाले जसपाल भट्टी का एक सड़क हादसे में निधन हो गया है. जसपाल भट्टी को हमेशा एक ऐसे सामाजिक व्यंग्यकार के रूप में याद किया जाएगा जिन्होंने अपने टेलिविजन शो, लेखन और अभिनय के ज़रिए लाखों लोगों के मन के गुदगुदाया.