दिल्ली बतौर राजधानी 12 दिसम्बर 2011 को पूरे कर चुकी है अपने 100 साल. चलो बाज़ार में आज हम आपको लेकर चलेंगे दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में. इसका नाम पड़ा था ड्यूक ऑफ़ कनॉट के नाम पर. ये मार्केट 1929 में बननी शुरु हुई और इसका ढांचा मुक़म्मल हुआ 1933 में. दिल्ली के इस दिल से ख़रीदारी करना आज भी उतना ही मज़ेदार है जितना कि पहले था. आज आपको बताएं कि यहां क्या-क्या परिवर्तन आए इन सालों में.