मध्यप्रदेश के सरकारी टीचरों के लिए एक ऐसा सरकारी फरमान आया है, जिससे मास्टर जी लोग सुबह से शाम तक शीर्षासन करने लगे हैं. वो अनुलोम-विलोम भी सीख रहे हैं और नाक से पानी खींचने का करतब भी. सरकार मानती है कि टीचरों के लिए ये जरूरी सबक है और कांग्रेस इसे बना चुकी है सियासी मुद्दा.