देवबंद की मजलिस-ए-शूरा की एक अहम बैठक में गुलाम मोहम्मद वस्तानवी को संस्था के कुलपति पद से हटा दिया गया है. बैठक में हुए वोटों के बंटवारे में आठ वोट वस्तानवी के विरोध में पड़े और पांच उनके पक्ष में.