हिंसाग्रस्त मारुति सुजुकी ने अपने मानेसर संयंत्र में अनिश्चितकालीन तालाबंदी की घोषणा कर दी, लेकिन संयंत्र को गुजरात ले जाने की संभावनाओं से पूरी तरह इनकार किया. कंपनी ने कहा कि सुनामी की तरह आई हिंसा की लहर से वह पूरी तरह स्तब्ध हैं और इसे देखते हुये वह अगले साल से दिहाड़ी मजदूरों की भर्ती नहीं करेगी.