मुजफ्फरनगर की सड़कों पर सैंकड़ों लीटर दूध बहा दिया गया. दूध बहाने वाले थे खुद दूध बेचने वाले. दूध की कीमतें बढ़ाने की मांग को लेकर दूधिए सड़कों पर उतर आए और सैंकड़ों लीटर दूध बहा दिया.