दूर दूर तक फैली बर्फ, पेड़ों पर जमी बर्फ की परत, इन तस्वीरों से साफ है कि इन इलाकों में ठंड का क्या आलम है. ये है जापान का नागानो इलाका, जो इस वक्त कड़कड़ाती ठंड की चपेट में है. वहीं दूसरी ओर इसी इलाके में करीब 160 बंदरों को गर्म पानी में स्नान करते देख यहां पर सैलानियों की भीड़ इकट्ठी हो गई है.