मुंबई की रेलवे पुलिस ने एक दो साल के बच्चे को बलि चढ़ने से बचा लिया. 13 मई को सूरज के माता-पिता माधवी और राजेश दादर स्टेशन पर खड़े थे. वहां उन्हें समर सिंह और पुष्पा मिले जिनसे वो एक बार पहले भी मिल चुके थे. उन्होंने सूरज के मां-बाप से कहा कि स्टेशन पर भारी भीड़ है, इसलिए वो बच्चे को उनके पास छोड जायें. किसी साजिश से अनजान माधवी-राजेश ने ऐसा ही किया लेकिन उसके बाद समर-पुष्पा सूरज को लेकर राजस्थान भाग गये. उसने बच्चे को एक तांत्रिक के लिए चुराया था, जो उसे बलि देना चाहता था.