रविवार की रात मुंबई के एक होटल पर पुलिस ने छापा मारा तो वहां चल रही थी मस्ती और नशे की रेव पार्टी. इस रेव पार्टी ने एक बार फिर आईपीएल के दामन को दागदार कर दिया. रेव पार्टी में दो आईपीएल खिलाड़ी भी मौजूद थे.