मारुति 800 जब 1983 में लॉन्च हुई थी तो वो नई टेक्नोलॉजी के साथ आई थी. 26 साल बाद मारुति 800 की विदाई एक गाड़ी की विदाई नहीं थी, एक युग की विदाई थी. बाज़ार की हक़ीकतों ने सपनों के इस हवाई जहाज पर पूर्ण विराम लिख दिया था. लेकिन वक्त का पहिया पलट रहा है. लौट रही है ललक की सवारी. मारुति 800. नाम वही लेकिन रंगत नई.